चायवाला निकला शराब तस्कर, दुकान की आड़ में करता था सप्लाई

Tea-shop-owner-was-a-smuggler-of-liquor-

जबलपुर| चाय वाला तस्कर-जी हां सुनने में आपको कुछ अजीब जरूर लगेगा पर जबलपुर के भेड़ाघाट रेल्वे स्टेशन में एक युवक दिन में तो चाय बेचा करता था पर शाम होते ही चाय की दूकान शराब के अहाते में तब्दील हो जाती थी। भेड़ाघाट थाना पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर चाय बेचने वाले सुनील यादव को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने चाय बेचने वाले आरोपी सुनील के पास से 6 कार्टून में रखी करीब 330 पाव देशी शराब बरामद की है। 

पुलिस को सूचना मिली कि रेल्वे स्टेशन के पास चाय दुकान चलाने वाला सुनील यादव नाम का व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचता है, आज भी कहीं से कार्टून मे शराब लेकर वो आया है। अगर समय पर उसे तत्काल नहीं पकडा गया होता तो वो इधर उधर शराब को कहीं छिपा सकता है। सूचना पर तत्काल भेड़ाघाट पुलिस ने  दबिश देते हुये मुखबिर के बताये स्थान रेल्वे स्टेशन बस्ती भेडाघाट के पास दबिश देते हुये चाय दुकान पर खडे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुनील पिता संतोष यादव उम्र 32 वर्ष निवासी रेल्वे स्टेशन भेडाघाट बताया। सूचना के बाद दुकान की तलाशी ली गयी तो दुकान में कार्टून में रखे हुये मिले। कार्टून को चैक किया गया तो देशी शराब के पाव भरे हुये थे, देशी शराब के 330 पाव जिसकी कीमत 16 हजार 500 रूपये है।जप्त करते हुये उक्त शराब कहॉ से और कैसे प्राप्त की तो भेडाघाट रेल्वे स्टेशन निवासी शुभम सोनकर से लाकर बेचना स्वीकार किया। आरोपी सुनील यादव एवं शुभम सोनकर के विरूद्ध 34(2),42 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये शुभम सोनकर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News