मौत का अस्पताल: लापरवाही से गई बच्चे की जान, हॉस्पिटल सील, कलेक्टर ने गठित की जांच दल

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के एक हॉस्पिटल (hospital) में लापरवाही की हद पार कर दी है। लापरवाही से की गई डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई है। इस मामले में पीड़ित ने अस्पताल प्रशासन सहित डॉक्टर, स्टाफ और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर अब राजगढ़ कलेक्टर (rajgarh collector) में मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच दल गठित किया है। राजगढ़ कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि खुजनेर रोज राजगढ़ जिला के अस्पताल में अप्रशिक्षित स्टाफ के द्वारा किए गए। इलाज के अभाव से नवजात बच्चे की मृत्यु हुई है।

जानकारी के मुताबिक इस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन, एमसीआई, रजिस्ट्रेशन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का रिजल्ट, लैब टेक्नीशियन का पंजीयन इत्यादि नहीं है। साथ ही अस्पताल में विशेषज्ञ भी नहीं है, ऐसी स्थिति में उचित इलाज नहीं दिए जाने के कारण बच्चे की मृत्यु हुई है। वही कलेक्टर ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सीएचएल हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर की जांच के संबंध में 4 सदस्य जांच दल का गठन किया है। जांच दल को निर्देश दिए गए हैं कि 22 मई तक अनिवार्य रूप से अस्पताल की जांच और संचालन कर उचित कार्रवाई की जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi