रतलाम: कोरोना से मुक्ति के लिए श्मशान में हुआ बगलामुखी हवन

रतलाम

रतलाम, सुशील खरे। रतलाम (ratlam) में कोरोना (corona) मुक्ति के लिए अनोखा रास्ता चुना गया है। कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए देश व प्रदेश में तरह तरह के जतनों का दौर जारी है। कहीं हनुमानजी के अभिषेक के जल से पूरे शहर व गांवों में जल का छिड़काव हो रहा है तो कहीं पूजापाठ तो कहीं तंत्र क्रियाओं का सहारा लिया जा रहा है । इसी सिलसिले में रतलाम में रात्रि में भी कोरोना महामारी मुक्ति के लिए श्मशान(crematorium), जो मुक्ति का अंतिम द्वारा कहा जाता हैं वहा मंत्रोच्चार कर हवन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें… कर्फ्यू से संक्रमण दर में कमी, 17 जिलों में 5% से कम पॉजिटिविटी रेट, 24 घंटे में मिले 3,844 मरीज


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News