जेपी नड्डा ने सभी BJP CM को लिखा पत्र, जश्न ना मनाने की अपील, कही बड़ी बात

Kashish Trivedi
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आगामी 30 मई को एनडीए (NDA) को सत्ता में 7 साल पूरे हो जाएंगे। साल पूरे होने के उपलक्ष पर बीजेपी (BJP) द्वारा हर साल बड़े आयोजन किए जाते हैं लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण (corona pandemic) की वजह से भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा फैसला लिया है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने अपील की है कि NDA के सत्ता में 7 साल पूरे होने का जश्न ना मनाया जाए।

इतना ही नहीं जेपी नड्डा ने अपनी तरफ से लिखे पत्र में कहा है कि बीजेपी से सभी राज्य द्वारा ऐसी योजनाएं शुरू की जाए। जिससे बच्चों को मदद की जा सके। कोरोना की वजह से अपने माता पिता को खो चुके। बच्चों को उचित शिक्षा सहित खाद्यान्न और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी में केंद्र की मोदी सरकार ने 7 साल का कार्यकाल पूरा किया है। ऐसे में कोई जलसा या कार्यक्रम ना किए जाए बल्कि जिन बच्चों के माता-पिता के मृत्यु हुए। उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कार्य योजना तैयार किया जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi