बिजली कटौती को लेकर कमलनाथ सरकार सख्त, 217 बर्खास्त, 142 निलंबित, 28 को नोटिस

kamalnath-governments-strict-action-on-undeclared-power-cuts-in-mP

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले बिजली कटौती को लेकर सरकार की सख्त कार्रवाई जा रही है| बीते तीन दिनों में सरकार द्वारा 387 अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है, जिसमें से 217 को नौकरी से निकाला गया है और 142 को सस्पेंड कर दिया गया है। वही लापरवाही बरतने वाले 28 कर्मचारियों को नोटिस थमाए गए है।सरकार की इस तबाड़तोड़ कार्रवाई के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहे हैं| 

दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले बिजली कटौती बड़ा मुद्दा बना हुआ है। विपक्ष लगातार इसे ढा़ल बनाकर राज्य सरकार का घेराव करने लगी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बिजली कंपनियों औ ऊर्जा मंत्री और विभाग से इस बारे में एक महिने के अंदर रिपोर्ट मांगी। ऊर्जा मंत्री ने अपनी रिपोर्ट में इसके पीछे बीजेपी का षड़यंत्र बताया। जिसके बाद राज्य सरकार की तरफ से मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने प्रदेश के सभी जिले के कलेक्टरों को बिजली के मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद 387  अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई।मुख्य सचिव मोहंती ने सभी कलेक्टर को ये भी निर्देश दिए कि बिजली को गंभीरता से लें। यह सुनिश्चित किया जाये कि विद्युत आपूर्ति की वजह से पेयजल आपूर्ति प्रभावित न हो। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News