कांग्रेस को राहत, पटवारी ने पूर्व मंत्री को मनाया, अब नहीं भरेंगे नामांकन

ex-minister-rajkumar-patel-will-not-contest-lok-sabha-election-2019-in-vidisha

भोपाल/विदिशा। विदिशा-रायसेन लोकसभा सीट से कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है। निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को मनाने में कांग्रेस कामयाब हो गई है। पटेल ने अपना नामांकन नही भरने का फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र के समर्थन में प्रचार करने के लिए भी हामी भर दी है। पटेल के इस फैसले के बाद कांग्रेस को विदिशा में बड़ी मजबूती मिली है। विदिशा रायसेन सीट से कांग्रेस ने शैलेन्द्र पटेल तो बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है।

दरअसल, राजकुमार पटेल लोकसभा चुनाव के लिए टिकट ना मिलने पर नाराज़ थे। वो आज सोमवार दोपहर को विदिशा-रायसेन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने रायसेन पहुंच गए थे, जैसे ही मीडिया के माध्यम से सीएम कमलनाथ को यह खबर लगी औऱ उन्होंने फौरन कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी को उन्हें मनाने का जिम्मा सौंप दिया।सीएम का निर्देश मिलते ही जीतू  आनन-फानन में रायसेन पहुंचे और उन्हें मनाने की कोशिश की और वो मान भी गए। साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल के समर्थन में प्रचार पर भी हामी भर दी।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News