हौसलों की चढ़ाई: आंखें ना होते हुए भी किया हिमालय को फतेह

वायरल, डेस्क रिपोर्ट। कहते हैं हिम्मते मरदान मदद ए खुदा, कुछ ऐसी की हिम्मत का परिचय देते हुए आंखों से न देख पाने के बावजूद 44 साल के चाइनीज नागरिक झांग हॉन्ग (zhang hong) ने हिमालय (himalaya) की माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) चोटी पर अपना परचम लहराया। ऐसा करने के साथ ही वह पहले ब्लाइंड एशियाई (blind asian) और दुनिया के तीसरे ब्लाइंड इंसान बन गए हैं। जिसने यह कारनामा किया है।

44 साल के हांग ने इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद अपने गाइड, अपने परिवार,अपने हॉस्पिटल के सहकर्मचारियों और एशियन ट्रेकिंग संस्था (Asian Trekking Society) का धन्यवाद भी किया। हांग ने बताया कि 5 साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया। इस ट्रेनिंग की शुरुआत हांग ने हॉस्पिटल की सीढ़ियां चढ़ने के साथ की थी, और उन्हें भरोसा था कि वह एक दिन जरूर एवरेस्ट की चोटी को फतेह करेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi