मप्र में सियासी पारा तेज, बड़े नेताओं की बैठक में BJP की खास तैयारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में सियासी पारा एक बार फिर से चढ़ता नजर आ रहा है। हालांकि इस बार इसका केंद्र (center) प्रदेश ना होकर बंगाल (bengal) को बनाया जा रहा है। माना जा रहा है कि बंगाल में केंद्र सरकार को लेकर बढ़ रहे तनाव के बीच पूरे देश से BJP बीजेपी कार्यकर्ता एकजुट होने की तैयारी में है। इसी बीच प्रदेश में लगातार बड़े नेताओं की बैठक जारी है।

पिछले दिनों कैलाश विजयवर्गीय (Kailash vijayvargiya) की गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) से 1 घंटे मुलाकात की गई थी। हालांकि इस बैठक के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा था की राजनीति के ऊपर किसी भी तरह की चर्चा नहीं की गई है। कैलाश विजयवर्गीय काफी दिन के बाद मध्य प्रदेश पहुंचे थे तो यह सिर्फ एक निजी मुलाकात थी। नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) से मुलाकात के बाद मंगलवार को मध्य प्रदेश BJP की बैठक आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan), नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (visvas sarang) भी शामिल हुए। बैठक की जानकारी देते हुए विधायक कृष्णा गौर (krishna gaur) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हिंसक व्यवहार किए जा रहे हैं। जो की असहनीय है। बंगाल जीत के बाद ममता सरकार और क्रूर दिखाई दे रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi