Rajgarh News : फिर हावी अंधविश्वास, “परियों का पानी” पीने उमड़ी सैंकड़ों की भीड़

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। शासन प्रशासन बार बार अपील कर रहा है, सख्ती कर रहा है कि कोरोना से बचने के लिए भीड़ न जुटे, लोग मास्क के बिना बाहर न निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो लेकिन अब भी कई लोग मानने को तैयार नहीं। खासकर जब बात आस्था से जुड़ी हो तो लोग किसी तरह के नियम की परवाह नहीं करते। लेकिन लोग आस्था और अंधविश्वास (Superstition) में फर्क करना अब भी नहीं जानते। ऐसा ही अंधविश्वास देखने को मिला राजगढ़ में, जहां अनलाॅक होते ही ‘परियों के पानी’ से कोरोना ठीक होने की अफवाह ऐसी उड़ी कि मंदिर के बाहर सैंकड़ों की तादाद में लोग जमा हो गए। हालत ये थी कि न तो कोई डिस्टेंस का पालन कर रहा था न ही मास्क लगाए हुए था। इसी के साथ बिना हाथ साफ किए ही ‘पवित्र जल’ का सेवन भी किया जा रहा था।

12वीं परीक्षा रद्द होने के बाद क्या बोले स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, पढ़े यहां


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।