30 दिन और बढाई गई पैरोल की अवधि, नरोत्तम मिश्रा की घोषणा

नरोत्तम मिश्रा डीएसपी पदभार

दतिया, सत्येन्द्र रावत। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) की जेलों में बंद साढे हजार से ज्यादा कैदियों (prisoners) को दी गई पेरोल (parol) में 30 दिन की और वृद्धि की गई है। प्रदेश के गृह व जेल मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने इस बात की घोषणा की है।कोरोना के चलते कैदियों को पेरोल दी गई थी। मध्य प्रदेश के सभी जिलों की जेलों में बंद 4500 से ज्यादा कैदियों को सरकार ने 60 दिन की पेरोल दी थी। इसका उद्देश्य था कि कोरोना (corona) तेजी के साथ फैल रहा था और कैदियों के संक्रमण के चलते कहीं जेल कोरोना के नए केंद्र ना बन जाए।

इसके लिए हाईकोर्ट (highcourt) की अनुशंसा पर बने नियमों का पालन किया गया था और कैदियों के लिए गाइडलाइन (guideline) निर्धारित करते हुए चयनित कैदियों को यह पैरोल दी गई थी। गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि क्योंकि अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।  इसीलिए एहतियात के तौर पर पैरोल की अवधि में 30 दिन की और वृद्धि की जा रही है। यानी अब कैदियों को कुल 90 दिन की पैरोल (perol period) अवधि मिलेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi