Unlock India: जानें किन राज्यों में जारी रहेगा लॉकडाउन, कहां मिलेगी कितनी छूट

unlock india

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में Unlock India की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जैसे-जैसे कोरोना (corona) की लहर का प्रकोप कुछ कम हो रहा है, वैसे-वैसे राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों को मौजूदा स्थिति के अनुसार अनलॉक (unlock) कर रहीं हैं। हालांकि अभी भी कई राज्यों में खासकर दक्षिण भारत (south india) में कोरोना का कहर जारी है। वहीं दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में कोरोना की गति धीमी होने पर जन-जीवन वापस पटरी पर आ रहा है।

कई राज्य आज से ही अनलॉक हो रहे हैं वहीं कई राज्यों ने सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया का ऐलान किया है। इसी के साथ कई राज्य जैसे सिक्किम, गोवा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक ऐसे भी हैं जिन्होंने लॉकडाउन को आगे बढाने का निर्णय लिया है। आइए जानते हैं अनलॉक की ओर देश के राज्यों के निर्णय:-


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News