कांग्रेस के दिग्गज नेता की बढ़ी मुश्किलें, नाराज विधायक ने पत्नी का नामांकन दाखिल कराया

-Congress's-difficulties-have-increased-surendra-singh-thakur's-wife-filled-nomination-in-khandwa-

खंडवा| सुशील विधानी| लोकसभा चुनाव में मुकाबला रोचक होगा। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने अपनी पत्नी का नामांकन दाखिल करा दिया| शुक्रवार को शेरा अपनी पत्नी जय श्री ठाकुर सुरेंद्र सिंह का नामांकन दाखिल करने खन्डवा पहुंचे, इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह नारंग  गुरभेज जुनेजा, आसिम पटेल आदि लोगों ने निवेदन कर इन्हें रोकने का प्रयास भी किया| लेकिन शेरा नहीं माने और अपनी पत्नी जय श्री ठाकुर का नामांकन करवाया। कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को प्रत्याशी बनाया है, यहां अब भाजपा का कांग्रेस ही नहीं निर्दलीय प्रत्याशी से भी मुकाबला है, क्यूंकि सुरेंद्र सिंह कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं, ऐसी स्तिथि में कांग्रेस को यहां नुक्सान की संभावना है| 

शेरा ने बतायाा कि 30 तारीख को कमलनाथ जी से मुुुलाकात होगी मुझे कमलनाथ जी का फोन आया था|  30 तारीख को मिलकर बात करते हैं | शेरा ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी बाहरी प्रत्याशी है और पूर्व में हारा हुआ प्रत्याशी है, जिसके चलते कांग्रेस खंडवा सीट गवा सकती है| पूर्व में विधानसभा चुनाव में भी  इस प्रकार से कमजोर प्रत्याशी को बुरहानपुर में टिकट दिया गया था, जिसके चलते मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा, उसी प्रकार अभी मुझे मेरे परिवार से पत्नी को निर्दलीय लड़ाना पड़ रहा है| उन्होंने कहा अरुण यादव बड़े स्तर के नेता है उन्हें सीधे राज्यसभा में जाना चाहिए |जयश्री ठाकुर के साथ खंडवा पहुंचे विधायक सुरेंद्रसिंह ने फिर प्रत्याशी बदलने की मांग उठाई। सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कौन अरूण यादव, मैं नहीं जनता, मेरे साथ चलो मेरे गांव, कौन उन्हें पहचानता है। नामांकन दाखिल करने के दौरान ही शेरा व जयश्री ने विक्टरी का निशान दिखाया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News