आज है World Day Against Child Labour, जानें भारत में बाल- मजदूरी के खिलाफ आवाज उठाना क्यों जरूरी है

Pratik Chourdia
Published on -
child labour

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आज 12 जून को world day against child labour के तौर पर मनाया जाता है। इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (international labour organisation) जो कि यूनाइटेड नेशन (united nation) की ही एक बॉडी है, इसने 2002 में world day against child labour मनाने की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य था बाल मजदूरी (child labour) की तरफ सभी का ध्यान आकर्षित करना और इसके खिलाफ लड़ने के लिए साथ मे प्रयास करना। इस दिन सरकार, स्थानीय प्राधिकारी, समाज, अंतरराष्ट्रीय कार्यकर्ता और एम्प्लॉयर ऑर्गेनाइजेशन साथ में आते हैं और समाज में चल रही बाल मजदूरी के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं और इस प्रथा को खत्म करने के लिए गाइडलाइन (guidelines) जारी करते हैं।

यह भी पढ़ें… सिंगरौली- नदी के तेज बहाव में 4 लोग बहे, 2 की मौत एक ने तैरकर बचाई जान, बच्ची लापता

Continue Reading

About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News