Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्सभा सांसद स्वाति मालीवाल केस तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर बीजेपी अरविंद केजरीवाल पर जमकर हलावर है। बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के बाहर चूड़ियां लेकर प्रदर्शन कर सीएम की इस्तीफे की मांग की जा रही है। वहीं इसको लेकर अब देश के अलगा-अलग हिस्सों से भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। मध्य प्रदेश बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा शिवपुरी ने स्वाति मालीवाल के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कुछ सवाल पूछे हैं।
स्वाति मालीवाल को लेकर बीजेपी नेता ने पूछ सवाल
- बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा शिवपुरी ने सीएम केजरीवाल से पूछा कि अगर स्वाति मालीवाल बीजेपी को मोहरा हैं तो उनको अभी तक पार्टी की तरफ से निष्कासित क्यों नहीं किया गया है?
- उन्होंने सवाल मुख्यमंत्री की सुरक्षा का सवाल उठाते हुए कहा कि अगर स्वाती मालीवाल बिना अनुमति के सीएम आवास में घुसीं है तो उनकी सुरक्षा में चूक हुआ है। इस चूक को लेकर उन्होंने अब तक अधिकारियों को क्यों नहीं हटाया है?
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल की पत्नी की सगी छोटी बहिन हैं और उनकी सगी साली हैं। ऐसे में उनकी पत्नी चुप क्यों हैं? साथ ही उन्होंने पूछा कि जब स्वाति ने बदसलूकी का आरोप अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव रह चुके बिभव कुमार पर लगाए हैं, फिर भी चुप हैं।
- वहीं, उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर स्वाति मालीवाल की राज्यसभा इस्तीफे की बात चल रही है। इस दौरान यह खबर सामने आ रही है कि उनको इस्तीफा दिलवा कर सीएम केजरीवाल को जमानत दिलाने वाले वकील को राज्यसभा भेजने की बात हुई है। वहीं, अभी तक पार्टी के किसी भी नेता के द्वारा इस बात का खंडन भी नहीं किया गया है।
सुरेंद्र शर्मा शिवपुरी ने सवाल पूछते हुए कहा कि देश इसका जवाब चाहता है।