लॉकडाउन के साइड इफेक्ट्स – बेरोजगारी से परेशान युवक ने क्या कर डाला! पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेरोजगारी, इंदौर

इंदौर, आकाश धोलपुरे। देश भर में कोरोना महामारी ने बेरोजगारी (unemployment) की दर को बेहद बढ़ा दिया है।  हर कामकाज की कमर तोड़ कर रख दी है, उसी का परिणाम है कि देश और देशवासियों की आर्थिक स्थिति (economic condtion) चरमरा गई है। लिहाजा, अब कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन (lockdown) और कर्फ्यू के साइड इफेक्ट (side effects) भी सामने आ रहे है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (indore) में ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुलझाने वाली पुलिस भी हैरान रह गई। बता दें कि कोरोना के कारण कई युवाओं को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा है और वो अब बेरोजगार हो चले है। ऐसे में इंदौर में आपराधिक गतिविधियों खासकर चोरी, ठगी और लूट की घटनाएं बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें… कभी होती थी जमकर आलोचना, अब सरकार के लिए ‘श्रीमंत’ हुए सिंधिया


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News