Uttar Pradesh में बनाया गया कोरोना माता मंदिर, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने मिलकर ढहाया

Pratik Chourdia
Published on -
uttar pradesh

प्रतापगढ़, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए Uttar Pradesh में कोरोना को भगवान का दर्जा देकर उसका मंदिर ही बना दिया गया। दुनिया भर में कोरोना महामारी (corona pandemic) को खत्म करने के लिए तरह-तरह के जतन किये गए लेकिन ऐसा कहीं नही किया गया। कोरोना माता मंदिर (corona mata temple) के नाम से बना ये मंदिर काफी चर्चा में रहा। जिसके बाद शुक्रवार की रात इसे पुलिस (police) और जिला प्रशासन (district administration) की ज्वाइंट टीम ने मिलकर ढहा दिया। पुलिस का कहना है कि ये कदम इसलिए लिया गया ताकि कोरोना को लेकर कोई अंधविश्वास (superstition) न फैले। मंदिर निर्माण कार्य में भी जांच शुरू कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें… वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, देश में अब तक 25 करोड़ से ज्यादा लगाए गए डोज़

Continue Reading

About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News