MP Politics: BJP के बाद अब कांग्रेस में सियासी हलचल तेज, दिग्गजों के मेल-मुलाकात के मायने!

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश बीजेपी (MP BJP) के बाद अब मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) में भी शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात का सिलसिला जारी हो गया है। 2 दिन से लगातार पार्टी के शीर्ष नेता एक दूसरे से मुलाकात कर रहे। हालांकि इन मुलाकात की स्पष्ट वजह तो सामने नहीं आ पाई है लेकिन असंतोष के स्वर के बीच नेताओं के मेल मुलाकात काफी कुछ इशारा कर रहे हैं।

दरअसल बीते दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव (arun yadav), पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (ajay singh) से मिलने उनके घर पहुंचे। बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच लंबी चर्चा हुई। जिसके बाद अब प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी (jitu patwari) से मिलने अरुण यादव उनके घर पहुंचे थे। इससे पहले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (sajjan singh verma) और जीतू पटवारी की मुलाकात हो चुकी है। जबकि पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी अरुण यादव से मुलाकात कर चुके हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi