Video : मंत्री पद के सवाल पर बोले सिंधिया- “मेरे DNA में नहीं है ये सब”

scindia

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। अपने पुराने लोकसभा संसदीय क्षेत्र में पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को शाडोरा एवं जिला मुख्यालय पर स्थानीय विश्राम गृह में कोरोना काल में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंधिया ने कहा कि जो लोग बिछड़े हैं, उनको न केवल श्रद्धांजलि देते हैं बल्कि हम सभी उनके परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में केंद्र में मंत्री बनाये जाने के सवाल को सिंधिया फिर टाल गये। उन्होंने कहा कि आप 20 साल से मुझे जानते हैं, मैं इस तरह की चीजों में नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि मेरे डीएनएयह सब नहीं है। मेरा डीएनए सेवा का है।

कमलनाथ के गढ़ में सेंध: कांग्रेस को एक और झटका, छिंदवाड़ा सांसद प्रतिनिधि BJP में शामिल


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।