MP Board: 12वीं परीक्षा परिणाम के लिए तैयार हुआ फार्मूला! सीएम शिवराज लेंगे अंतिम निर्णय

mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द (10th-12th exam cancel) कर दिया गया। इसके साथ ही 15 जुलाई तक दसवीं के रिजल्ट (result) देने की कवायद तेज कर दी गई है। वहीं 12वीं परीक्षा परिणाम के फार्मूले (exam formulae)पर अब तक फैसला नहीं हो सका है। हालाकि 12वीं के जो फार्मूला तैयार किए गए हैं, उसके मुताबिक 12वीं की परीक्षा परिणाम (exam result) को तैयार करने का अंतिम आधार 10वीं 2019 के रिजल्ट को रखा गया है।

12वीं के परीक्षा परिणाम को तैयार करने के लिए जो फार्मूला तैयार किया गया। उसमें हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी के समान विषय में अंक देने की कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि दिक्कत उन विषयों की है, जो विषय 10वीं में नहीं होते हैं। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल, MP Board द्वारा 10वीं के अंकों का औसत निकालकर 12वीं का परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi