पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को मिली इस गलती की सजा, भरना पड़ा जुर्माना

पणजी, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं अपने समय के मशहूर बल्लेबाज अजय जडेजा (Ajay Jadeja) को उनकी गलती की सजा मिली है।  अजय जडेजा (Ajay Jadeja) पर गोवा (Goa) के एक गांव की ग्राम पंचायत ने 5000 रुपये का जुर्माना लगाया है। जिसका भुगतान अजय जडेजा (Ajay Jadeja) को करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार अजय जडेजा (Ajay Jadeja) गोवा के गांव एल्डोना में खूबसूरत बंगले के मालिक हैं। इस गांव कई मशहूर हस्तियों के बंगले हैं।  गांव की सरपंच तृप्ति बंदोदकर ने साफ सफाई और कचरे पर निगरानी के लिए कुछ युवाओं की एक टीम लगा रखी है जो कचरा फेंकने वालों पर नजर रखती हैं और कचरे के बैग फेंकने वालों के सुबूत जुटाती है क्योंकि गांव के बाहर से भी कचरा उनके गांव में फेंका जाता है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....