Indore : नकली पिस्टल लेकर वीडियो बनाना युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Avatar
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (Indore) में नकली पिस्टल (fake pistol) लिए वीडियो बनाना युवको को महंगा पड़ गया। जिसके चलते युवकों को जेल की हवा खानी पड़ी। दरअसल 2 युवक रात को बाइक पर नकली पिस्टल लहराकर वीडियो (Video) शूट कर रहे थे। जब इस मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार युवको को हिरासत में लेकर दो बाइक और नकली पिस्टल जब्त कर ली।

यह भी पढ़ें…Datia : अज्ञात लोगों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

दरअसल, कहा ये जा सकता है कि नकली पिस्टल हवा में लहराना और ऊपर से वीडियो बनाना युवकों महंगा पड़ गया। जिसके बाद चारो युवक अब सलाखों के पीछे है। जी हां इंदौर में रात को व्यस्ततम मार्ग पर बाइक सवार चार युवकों द्वारा नकली पिस्टल से दहशत फैलाते हुए वीडियो शूट किया गया। जिसके बाद चारो युवकों को विजय नगर पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया के लिए दहशतवाला वीडियो बना रहे थे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur