राजगढ़ में नेशनल हाईवे-52 पर चलते ट्रक में लगी आग, लाखों का माल जल कर हुआ खाक

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) में नेशनल हाईवे-52 आगरा-मुंबई पर एक चलते ट्रक (truck) में अचानक आग (fire) लग गई। इस हादसे में ट्रक में रखा लाखों का कपड़ा व परचून का समान जलकर खाक हो गया। बतादें कि जिस ट्रक में आग लगी वह इंदौर (Indore) से ग्वालियर (Gwalior) जा रहा था ।

यह भी पढ़ें…MP के इस क्षेत्र में बारिश के लिए ग्रामीण वर्षों से अपना रहे यह टोटका, इंद्रदेव को देते है ऐसी सजा

जानकारी के अनुसार राजगढ़ जिले के सारँगपुर बायपास पर अचानक ट्रक ट्रक क्रमांक RJ11 जीबी5196 में आग लग गई। ट्रक इंदौर से कपड़े व परचून का सामान भरकर ग्वालियर जा रहा था। हाईवे पर ट्रक में रखा लाखों का समान धु- धु कर जलकर खाक हो गया। आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं होती देख ड्राइवर ने सूझबूझ से ब्रिज के नीचे उतारकर ट्रक को कृषि उपज मंडी में ले गया और देखते ही देखते गाड़ी में आग की भीषण लपटें उठने लगी। जिसे देख आस पास से लोग मौके पर पहुचे और तुरंत फायर बिग्रेड व डायल 100 को फोन कर मौके पर बुलाया। नगर पालिका की फायर बिग्रेड व पानी के टैंकर से आग बुझाते-बुझाते ट्रक में भरा लाखों रुपए का कपड़ा व अन्य परचून का सामान जलकर खाक हो गया। इस हादसे में अज्ञात कारणों की वजह से चलते ट्रक में लगी आग की वजह से लाखों का नुकसान हो गया है। वहीं किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur