MP के इस क्षेत्र में बारिश के लिए ग्रामीण वर्षों से अपना रहे यह टोटका, इंद्रदेव को देते है ऐसी सजा

बैतूल, वाजिद खान। मध्य प्रदेश (MP) के बैतूल (Betul) में बारिश को लेकर अनोखी मान्यता देखने को मिलती, जो आपने शायद कभी देखी नहीं होगी। जहां बारिश (rain) नहीं होने पर ग्रामीणों ने इंद्रदेव की मूर्ति को मिट्टी से लपेट दिया। ग्रामीणों को लगता है कि इंद्रदेव नाराज है इसलिए वे इंद्रदेव को ही सजा दे रहे है और उनकी मूर्ति को मिट्टी में लपेट देते है और जब बारिश होगी तभी मिट्टी धुलेगी। बैतूल में इस वर्षाकाल में बारिश शुरू नहीं हुई जिससे जमीन सूख गई है और उसमें दरार पड़ने लगी है। इससे हर तरफ चिंता और बेचैनी का आलम है। बारिश की बेरुखी ने खासतौर पर किसानों के माथे पर बलला दिया है। यही वजह है कि बारिश ना होने से परेशान लोग अब अपने अपने तरीको से इंद्रदेव को मनाने में लगे है।

यह भी पढ़ें…मप्र में अवैध माइनिंग उत्खनन पर लगेगी रोक, अब होमगार्ड रहेंगे तैनात  

बैतूल के असाडी गांव में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। यहां ग्रामीण इंद्रदेव को सजा दे रहे है। आदिवासी ग्रामीणों ने इंद्र की प्रतिमा को मिट्टी लपेट दी है। अर्धनग्न होकर बच्चों से कराये गए इस टोटके से आदिवासियों को उम्मीद है कि सांस लेने में दिक्कत होने पर इंद्र पानी बरसा देंगे। आईये जानते है पानी के लिए बेजार ग्रामीण आदिवासियों का यह अजूबी रस्म आखिर है क्या।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur