Chindwara: कोल खदान में ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के घरों को पहुँच रहा नुकसान, चक्काजाम कर रुकवाया कार्य

परासिया, विनय जोशी। छिंदवाड़ा के मोआरी ओपन कास्ट कोल खदान में हो रही भारी ब्लास्टिंग से क्षेत्र में रह रहे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। अधिक उत्पादन के लिए खदान में भारी ब्लास्टिंग के कारण पत्थर मट्टी और धूल आस-पास के ग्रामीणों के घरों तक पहुँच रही है जिससे उन्हें भारी नुकसान पहुंच रहा है। इसके चलते आज ग्रामीणों ने कोल परिवहन बंद करने के लेकर विरोध जताया जिससे क्षेत्र में चक्काजाम की स्थति न गई। वहीं मामले पर प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक के समझाने के बाद चक्का जाम खोला गया।

 निलंबित सिपाही ने कई लोगों को किया घायल, स्थानीय लोगों ने कार सहित पकड़ा


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar