दिग्विजय के मुख्यमंत्री के नामों वाले ट्वीट पर गोपाल भार्गव का बयान, कही ये बात

gopal bhargwa

निवाड़ी, मयंक दुबे। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के ट्वीट (Tweet) के भाजपा में मुख्यमंत्री पद के मध्य प्रदेश में केवल 2 दावेदार बचे हैं जिनमें मोदी जी (Modi) की तरफ से प्रहलाद पटेल और आरएसएस (RSS) की ओर से बीडी शर्मा जी है। अब इस ट्वीट पर गोपाल भार्गव ने बयान दिया है।

यह भी पढ़ें… Niwari News : मामूली विवाद के चलते कर दी थी हत्या, पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा

निवाड़ी जिले के दौरे पर आज पृथ्वीपुर पहुंचे मध्य प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री व निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने इस ट्वीट पर चुटकी लेते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह चुटकुले छोड़ने में माहिर है। शायद उन्हें सपना आया होगा। अखबार टेलीविजन और सोशल मीडिया में उन्हें स्थान चाहिए जिसके चलते वह इस तरह की बयानबाजी करते रहते है। बिना सर पैर की बातें कर कर दिग्विजय सिंह भारतीय जनता पार्टी में फूट डालना चाहते हैं। लेकिन अब इसका कोई असर नहीं होगा क्योंकि दिग्विजय सिंह की बातों को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur