अधिकारियों-कर्मचारियों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बोले- सूची तैयार करें और

उच्च शिक्षा विभाग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण तत्परता से करें। महाविद्यालयों (College) के प्राचार्यों से जानकारी लेकर पेंशन प्रकरणों की सूची तैयार कर उनके निराकरण में तेजी लायें। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का कोई भी पेंशन प्रकरण लंबित नहीं रहे। वही उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति के काम में तेजी लाने के भी निर्देश दिए है।

MP Weather Alert: मप्र के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, बिजली चमकने की भी संभावना

दरअसल, आज मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव  मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कोरोना से मृत शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों (Government Employees) के परिवारजनों को अनुकम्पा नियुक्ति (Compassionate appointment) प्रदान करने के प्रकरणों में प्रगति लाई जाये। जिला स्तर पर कलेक्टर (Collector) से समन्वय कर अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें।  न्यायालीन प्रकरणों के निराकरण के लिये संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)