Indore: निजी स्कूलों की मनमानी पर अब लगेगी रोक, इस बड़ी तैयारी में प्रशासन

इंदौर, आकाश धोलपुरे। कोरोना की दूसरी लहर शोर अभी पूरी तरह थमा भी नही है कि MP school निजी स्कूलों के फोन पालकों के मोबाइल पर घनघना रहे है। वही कई निजी स्कूल चालबाजी कर अब सारे नियमों और आदेशो के धता बताते हुए ट्यूशन फीस में अन्य फीस जोड़कर पूरी फीस वसूलने पर आमदा है और ऐसी शिकायते अब प्रदेश के मिनी मुंबई कहलाने वाले इंदौर में आम होती जा रही है। दरअसल, ऐसे निजी स्कूलो के कोविड काल के पहले जारी किए गए ब्रॉशर यदि चेक किये जाये तो तस्वीर साफ हो सकती है।

दरअसल, अब हम आपको ये इसलिये बता रहे है कि क्योंकि इंदौर में जागृत पालक संघ की ओर से मिले सुझावों पर कलेक्टर ने दिए प्रभारी डीईओ को ट्यूशन फीस में अन्य फीस जोड़कर पूरी फीस में लेने वाले स्कूलों के खिलाफ होगी जांच करने के निर्देश दिए है। बता दे कि कोरोना काल में आर्थिक तंगी झेल रहे पालकों द्वारा स्कूलों की मनमानी पर लगाम कसने के लिए लगातार मांग उठाए जाने के बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं हो पा रही है। बुधवार को जागृत पालक संघ ने इस संबंध में सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह व प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक कर स्कूलों द्वारा शासन-प्रशासन के आदेश के बावजूद फीस रेग्युलेटरी एक्ट का पालन नहीं किए जाने की शिकायत प्रमाण के साथ की है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi