गुरुपूर्णिमा 2021: गंगा जी में आस्था की डुबकी पर लगी पाबंदी, दर्शन के लिये दिखानी होगी निगेटिव कोविड रिपोर्ट

हरिद्वार, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में शनिवार यानी 24 जुलाई 2021 को गुरुपूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। सनातन धर्म में गुरु पूर्णिमा का बड़ा उत्सव है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह के शुक्ल पक्ष की 15वीं तिथि को पूर्णिमा होती है। वहीं आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा (Ashadh Guru Purnima) होती है जिस दिन गुरु की पूजा का विशेष महत्व है। इसी दिन गुरु पूजन के साथ गंगा जी स्नान- ध्यान का महत्त्व होता है। लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए इस बार हरिद्वार में गुरुपूर्णिमा स्नान सांकेतिक होगा। इस बार श्री गंगा सभा और तीर्थ पुरोहित ही कांकेतिक रूप से पूजन कर सकेंगे।

गुरुपूर्णिमा 2021: गंगा जी में आस्था की डुबकी पर लगी पाबंदी, दर्शन के लिये दिखानी होगी निगेटिव कोविड रिपोर्ट

Continue Reading

About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar