BJP मंत्री का विवादित बयान- चिकन-मटन से ज्यादा खाएं बीफ, कानून से ना डरे

Kashish Trivedi
Published on -

शिलांग, डेस्क रिपोर्ट। देश में एक तरफ BJP गौ हत्या (cow killing) के खिलाफ सख्त कानून (law) और सजा की बात करती है। वहीं दूसरी तरफ Meghalaya में BJP Cabinet के नेता राज्य के लोगों को कानून से ना डरने और जमकर बीफ (beeF) खाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। दरअसल मेघालय में BJP कैबिनेट के नेता सनबोर शुल्लई (sanbor shullai) ने राज्य के लोगों से कहा है कि वह किसी कानून से ना डरे और जमकर बीफ का लुफ्त उठाएं। तीन बार के विधायक रहे और BJP Minister शुल्लई ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां कोई भी अपनी मर्जी से कुछ भी खा सकता है।

हालांकि शुल्लई से जब पूछा गया कि वह लोगों को गौ मांस खाने के लिए क्यों प्रोत्साहित कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसा करना इसलिए जरूरी है ताकि लोगों के अंदर से यह डर मिट जाएगा कि BJP कभी भी गौवध के खिलाफ कोई कानून लेकर आने वाली है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi