MP Flood: साथ आए शासन–प्रशासन, कैमरे की नजर से दूर डबरा विधायक इस तरह कर रहे लोगों की मदद

डबरा, सलिल श्रीवास्तव।  मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के ग्वालियर चंबल संभाग (Gwalior Chambal Division) में भारी बारिश (heavy rain) और बाढ़ (MP flood) का कहर जारी है। शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर में भारी बारिश बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण स्थानीय लोग प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) के साथ-साथ कई मंत्री (minister), नेता और राजनेता भी स्थानीय लोगों की मदद के लिए प्रयासरत है। लगातार आपदा में फंसे लोगों के लिए Rescue और अन्य सामग्रियों की व्यवस्था की जा रही है। इसी बीच एक चेहरा ऐसा भी है। जो कैमरे से छिपकर लोगों की मदद कर रहा है। दरअसल वह चेहरा हैं, Congress विधायक सुरेश राजे (MLA Suresh Raje) का।

MP Flood: साथ आए शासन–प्रशासन, कैमरे की नजर से दूर डबरा विधायक इस तरह कर रहे लोगों की मदद

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi