मालवा की खूबसूरत वादियों में 17 महीनों बाद फिर पटरियों पर दौड़ी हेरिटेज ट्रेन, लोगों में दिखा उत्साह

इंदौर, आकाश धोलपुरे। लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर महू में पातालपानी के बीच हेरिटेज ट्रेन (heritage train) का संचालन शुरू हो गया है। दरअसल, कोरोना महामारी के चलते पिछले साल हेरिटेज ट्रेन को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब रेल मंत्रालय के आदेश के बाद शुक्रवार से एक बार फिर हेरिटेज ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगी है। बता दें, कि इस ट्रेन के रूट में पर्यटक सतपुड़ा (Satpura) और विंध्याचल (Vindhyachal) की पहाड़ियों का नजारा देखते हैं। साथ ही पातालपानी (Patalpani Water Falls) के झरने को भी निहारते है। फिलहाल पर्यटक इस ट्रेन में जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें…7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, प्रदेशभर में होंगे आयोजन

कोरोना के कारण थी बंद
बता दें कि ट्रेन 2020 में मार्च में बंद कर दी गई थी जिसके बाद अगस्त में इसका फिर से 17 महीने बाद संचालन शुरू हुआ। ट्रेन के लिए बुधवार से ही रिजर्वेशन शुरू हो गए थे। जिसमें यात्रियों ने ऑनलाइन बुकिंग करवाई थी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur