उज्जैन में खुले बोरवेल में गिरी पांच साल की मासूम, नहीं बच पाई साँसे

उज्जैन,डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर पांच साल की मासूम बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई। परिवारवालों और ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद मिलकर उसे आधे घंटे में बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर दौड़े, मगर डाक्टर उसकी जान नहीं बचा पाए। ग्रामीणों ने अनुसार राधिका पिता पदमसिंह पटेल शनिवार दोपहर 2.30 बजे घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान पास ही स्थित खुले बोरवेल में जा गिरी परिवारवालों ने उसे गिरते देखा और फौरन बोरवेल की ओर दौड़े। इस दौरान ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। हालांकि कुछ देर में ही  रस्सी और अन्य साधनों की मदद से बच्ची को बाहर निकाल लिया गया। सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उसे जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिस बोरवेल में बच्ची गिरी वह 250 फीट का था और बच्ची करीबन 30 फीट पर जाकर अटक गई। ग्रामीणों के अनुसार भारी बारिश के कारण बोरवेल में पानी भरा हुआ था। घटना की खबर मिलते ही भैरवगढ़ पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामलें की जांच में जुट गए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur