Dewas News :किसानों के साथ लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

देवास/खातेगांव, सोमेश उपाध्याय। देवास जिले (Dewas District) के खातेगांव (khategaon) क्षेत्र में किसानों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया तब जिसमें किसानों को लुभावने प्रलोभन देकर तथा धोकाधड़ी कर लाखों रुपए ऐंठे थे। इस मामले में अब पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 2 आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें…दिमनी में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया, बाढ़ग्रस्त इलाकों का लिया जायजा

जानकारी के अनुसार ग्राम पाड़ियादेह थाना खातेगांव निवासी फरियादी पूनमचंद विश्नोई एवं अन्य पाँच फरियादी मुहाई जागीर निवासीगण रमजान हुसैन, पप्पु शेख, मुबारिक शेख और सुन्द्रेल निवासी धीरज के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जिसमें लक्ष्य ग्रीन इंडिया प्लांटेक कंपनी जयपुर राजस्थान के चार लोगों के खिलाफ शिकायत की गई थी। जिसमें उ.प्र के मथुरा निवासी योगेश पाठक, बयाना भरतपुर राजस्थान निवासी जगदीश बैरागी, देवेन्द्र कुमार एवं पीपलहेड़ा करोली राजस्थान निवासी विनोद जाट द्वारा ठगी करना बताया गया था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur