नेता प्रतिपक्ष भार्गव के बयान से खफा शीर्ष नेतृत्व, पार्टी नेताओं को किया तलब

BJP-top-leadership-express-sadness-over-gopal-bhargava-statement-

भोपाल।  मध्य प्रदेश की सियासत में लगातार उठापटक जारी है। हाल ही में राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विशेष सत्र बुलाने और राज्य में अल्पमत सरकार होने का दावा किया था। इस पूरे मामले में राष्ट्रीय स्तर तक सुर्खिया बटोरी। लेकिन नेता प्रतिपक्ष का यह दावं उलटा पड़ता नजर आ रहा है। हाईकमान ने उनके इस रवैया पर नाराजगी जाहिर की है। 

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रदेश में विकराल समस्यों के समाधान के लिए विशेष सत्र बुलाने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा था। साथ ही इस तरह के बयान भी सामने आए थे कि कमलनाथ सरकार बहुमत एक बार फिर विधानसभा में पेश करे। जिसे लेकर मंगलवार को प्रदेश की सियासत गर्मा गई। भार्गव के इस तरह के कदम पर राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के अंदर आलोचना हुई है।  हाईकमान ने गोपाल भार्गव व मध्यप्रदेश भाजपा संगठन से नाराजगी जाहिर की है। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने मध्यप्रदेश भाजपा से यह सवाल पूछा है कि क्या भार्गव ने ऐसा करने से पहले संगठन को अपने विश्वास में लिया था। हाल ही में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। ऐसे में पार्टी हाईकमान केंद्र में सरकार बनाने की कवायद में व्यस्त है। इस तरह नतीजों से पहले राज्य में सरकार को अल्पमत बताना से जनता में इस का संकेत गलत गया है। इस तरह कांग्रेस भी सतर्क हो गई है। बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का कहना है कि बिना विधायक दल की बैठक बुलाए यह बयान क्यों दिया? ऐसी तमाम बातों को लेकर हाईकमान ने प्रदेश संगठन से अपनी नाराजगी जाहिर की है।    


About Author
Avatar

Mp Breaking News