शिवपुरी कलेक्टर और एस पी को नोटिस, वृद्धा के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला

भोपाल,हरप्रीत कौर रीन। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने शिवपुरी कलेक्टर और एस पी को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह मे जबाब मांगा है, दरअसल शिवपुरी जिला कलेक्ट्रेट में बीते मंगलवार को बाढ़ पीडितों के बीच एक मानसिक रूप से कमजोर वृद्धा भी अपना आवेदन लेकर गुहार लगाने पहुंची। महिला के चिल्लाने पर सादा कपड़ों में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों व अन्य कर्मचारियों ने उस वृद्धा को हाथ-पैर पकडकर उठाया और कलेक्ट्रेट के गेट के पास ले जाकर बुरी तरह पटक दिया। जिसके चलते वृद्धा के पैर मे चोट लग गई, और खून निकलने लगा,मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने वृद्धा के पैर से खून निकलता देखा लेकिन उसके प्राथमिक उपचार का कोई इंतजाम भी नहीं किया ,गौरतलब है की पिछले दिनों भारी बारिश और बाढ़ के चलते शिवपुरी में भी भारी नुकसान हुआ था इस बाढ़ में वृद्धा का भी घर टूट गया था, सरकार से मुआवजे की गुहार लगाने प्रशासन के पास यह बुजुर्ग महिला पहुंची थी, मगर उसके साथ इस तरह का व्यवहार किया गया, वृद्धा के साथ हुए इस अमानवीय व्यवहार पर संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur