Lok Sabha Election 2024: बैतूल में जीतू पटवारी को बीजेपी नेताओं ने दिखाए काले झंडे, आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता

दुर्गा चौक के पास भाजपा नेताओं ने जीतू पटवारी को काले झंडे दिखाए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

Sanjucta Pandit
Published on -

Lok Sabha Election 2024 :मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज यानी शुक्रवार को बैतूल के घोड़ाडोंगरी पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जनसभा की समाप्ति के बाद जब प्रदेश अध्यक्ष वापस जा रहे थे, तभी दुर्गा चौक के पास भाजपा नेताओं ने जीतू पटवारी को काले झंडे दिखाए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। फिलहाल, मौके पर मौजूद पुलिस ने हालात को संभाल लिया।

Lok Sabha Election 2024: बैतूल में जीतू पटवारी को बीजेपी नेताओं ने दिखाए काले झंडे, आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता

भाजपा नेता ने कही ये बात

भाजपा नेता दीपक उइके ने कहा कि जीतू पटवारी द्वारा पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान पर काले झंडे दिखाए गए है। महिलाओं के प्रति कांग्रेस की सोच बहुत गंदी है और यही कारण है कि उन्होंने कहा था कि इमरती देवी में रस नहीं बचा है। इसके पहले भी पूर्व मुख्यंत्री दिग्विजय सिंह महिलाओं को टंच माल कह चुके हैं। कांग्रेस द्वारा लगातार महिलाओं का अपमान किया जा रहा है। इसी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला के निर्देश पर जिलेभर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यक्रम का विरोध होगा। साथ ही काले झंडे दिखाए जाएंगे।

कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

वहीं, कांग्रेसियों ने भी जीतू पटवारी के जाने के बाद पुलिस के वाहन रोककर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही घोड़ाडोंगरी तहसीलदार महिमा मिश्रा, एसडीओपी रोशन जैन के सामने विरोध जताते हुए कहा कि पुलिस के सामने ही भाजपाईयों ने काले झंडे दिखाए। केवल इतना ही नहीं, पुलिस ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धक्का दिया। इसलिए काले झंडे दिखाने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

वाजिद खान, बैतूल


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News