सिंधिया के यात्रा में BJP नेता से धक्का-मुक्की पड़ी भारी, 1 पुलिसकर्मी निलंबित, 2 लाइन अटैच

BJP

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की जनआशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra)  के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू के साथ हुई पुलिसकर्मियों से झड़प धक्का मुक्का के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है।वरिष्ठ भाजपा नेता  गोविंद मालू  से गुरूवार को जगन्नाथ धर्मशाला के बाहर हुए दुर्व्यवहार के मामले में उपनिरीक्षक माधवसिंह भदौरिया को निलंबित और आरक्षक शमीम और रामलखन शर्मा को लाईन अटैच कर दिया गया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया से ये बड़ी मांग

दरअसल, मंगलवार को इंदौर में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनआशीर्वाद यात्रा निकाली गई थी, इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गोविंद मालू मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविंद मालू (BJP Leader Govind Malu) के साथ पुलिसकर्मियों (Indore Police) की झड़प हो गई और पुलिसकर्मियों ने उन्हें धक्के मारकर कार्यक्रम से खदेड़ा दिया था।इस घटना का वीडियो  भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद खूब बवाच मचा था।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)