Damoh : अपनी समस्याओं को लेकर कांग्रेस विधायक से मिला आदिवासी समुदाय, सौंपा ज्ञापन

दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह विधानसभा (Damoh Assembly) अंतर्गत रहने वाले अनेक आदिवासी समुदाय (tribal community) के लोगों को 25 वर्षों से वन भूमि पर निवास करने के बावजूद भी वन अधिकार नहीं मिला है। यह लोग वन अधिकार के लिए लगातार मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। ऐसे में आदिवासी समुदाय के लोगों ने दमोह के कांग्रेस विधायक (Congress MLA) अजय टंडन (Ajay Tandon) से मिलकर वन अधिकार पट्टा पाने के लिए गुहार लगाई और ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें…Raisen : 51 किलो गांजे के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

विशेष रूप से आदिवासी समुदाय की महिलाओं ने यहां पर पहुंचकर विधायक से इस मामले पर सहयोग करने की बात कही। पीड़ित आदिवासी महिलाओं बताया कि हम हथनी पिपरिया में वन विभाग की जमीन पर 30 साल से कब्जा करे हुए हैं। लेकिन अब वन विभाग द्वारा हमें हटाया जा रहा है ताकि वह हमारी जमीन पर प्लॉट बना सके। और यही समस्या लेकर हम विधायक अजय टंडन के पास आए हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur