मोदी लहर ही नहीं, यह मुद्दे भी सिंधिया पर पड़े भारी

scindia-lose-guna-shivpuri-seat-for-these-reason

भोपाल। लोकसभा चुनाव में गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस को मिली हार देश भर में चर्चा का विषय बन गई है। इस सीट पर आज़ादी के बाद से ही सिंधिया घराने का कब्जा रहा है। पार्टी चाहें जो हो यहां की जनता ने सिंधिया घराने के ही उम्मीदवार को चुना है। लेकिन 2019 में इतिहास बदल गया। मोदी लहर में कांग्रेस और सिंधिया घराने के अभेद किले में भी बीजेपी ने सेंध लगादी। वो भी लाखों के अंतर से। इस सीट पर 2002 से 2014 तक सिंधिया घराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया ‘महाराज’ सांसद रहे। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें उनकी हार के लिए इतिहास में जाना जाएगा। वह पहले सिंधिया घराने के शख्स हैं जिन्हें जनता ने नकार दिया। भारतीय जनता पार्टी के कृष्णपाल सिंह यादव से 1,25,549 वोटों के भारी अंतर से हार गए।

दरअसल, शिवपुरी जिला सिंधिया के गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। यहां सालों से रोजगार और पानी की बड़ी किल्लत है। इस क्षेत्र में लोग कृषि पर निर्भर रहते हैं। यहां 80 फीसदी लोग खेती किसानी पर निर्भर हैं लेकिन उनके सामने पानी एक बड़ी समस्या है। एक समय था जब सिंधिया घराने इस क्षेत्र में अपनी छुट्टी मनाने आता था। तब यहां तालाब, झरने हुआ करते थे। लेकिन समय के साथ पानी की किल्लत बढ़ती गई। जिसे दूर करने में सिंधिया नाकाम रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि, ऐसा नहीं कि महाराज ने यहां जनता के लिए काम नहीं किया लेकिन जो काम शुरू किए गए वह या तो पूरे नहीं हुए या फिर उन पर कोई खास ध्यान नहीं दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि महाराज सीवर का प्रोजेक्ट लाए थे और फिर उसके चलते पूरे शहर की सड़कें खोद दी। सड़कें ख़ुद तो गयीं लेकिन वापस कभी नहीं भरी गयीं. सीवर अभी तक नहीं लगा। इसलिए शायद लोगों ने इस बार उन्हें वोट नहीं दिया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News