MP: अधिकारी निलंबित, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत 10 को नोटिस, 10 का वेतन काटा

MP news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आए दिन सरकारी कामों में लापरवाही देखने को मिल रही है, इसके फलस्वरुप कलेक्टरों समेत बड़े अधिकारियों द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है।अब मंदसौर कलेक्टर (Mandsaur Collector) मनोज पुष्प ने सहायक पेंशन अधिकारी अश्विनी कटारिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

MPPSC के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, 15 सितंबर तक करें आवेदन, ये होंगे नियम

यह कार्रवाई जिला अस्पताल में जाकर मारजुरी के साथ अभद्र व्यवहार करने, जान से मारने एवं एवं FIR दर्ज करवाने की धमकी देने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 (MP Civil Service Rules 1966) के तहत की गई है। निलंबन (Suspended) अवधि में इनका मुख्यालय जिला पंचायत मंदसौर रहेगा। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)