MP College : 15 सितंबर से खुलेंगे कॉलेज, इन छात्रों को नहीं दिया जाएगा प्रवेश, आदेश जारी

school college

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में उच्च शिक्षा मंत्री (higher education minister) मोहन यादव (mohan yadav) ने बड़ी घोषणा की गई। 15 सितंबर से मध्यप्रदेश में कॉलेजों (MP College) को खोला जाएगा। कॉलेज खुलने (college Re-open) के साथ उन छात्रों को बड़ा झटका लगा है। जिन्होंने अब तक वैक्सीनेशन प्रक्रिया (vaccination process) को पूरा नहीं किया। इन छात्रों को कॉलेजों में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए छात्रों को अनिवार्य रूप से Vaccine करवाना आवश्यक है।

दरअसल उच्च शिक्षा विभाग (higher education department) की तरफ से निकाले गए आदेश में कहा गया है कि एमपी कॉलेज में एंट्री के लिए वैक्सीनेशन के कम से कम एक dose आवश्यक है। छात्रों को कॉलेज के एंट्री गेट पर वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। जिन छात्रों का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं होगा। उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा वहीं छात्रों के लिए विश्वविद्यालय में vaccination camp आयोजित किए जाएंगे। जहां छात्रों को Vaccine लगाया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi