Ujjain : EOW ने स्वास्थ्य विभाग के अकाउंटेंट को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना काल में डाक्टरों ने जिस तरह से मरीजों की देखभाल की है, उसके लिए दुनिया भर  में उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऐसे मुश्किल समय में भी रिश्वतखोरी से बाज़ नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला उज्जैन के पास तराना का सामने आया है जहां ईओडब्लू (EOW) ने कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य विभाग के एक भ्र्ष्ट अकाउंटेंट को 16000 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने ही विभाग की डॉक्टर से कोरोना काल की 70000  प्रोत्साहन राशि देने की बात पर रिश्वत की मांग की थी।

बुजुर्ग ने होटल के कमरे में लगाई फांसी, चार दिन तक कमरे में लटका रहा शव


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।