MP Weather: मप्र के 40 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज-येलो अलर्ट

imd weather

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में एक बार फिर से मानसूनी गतिविधियां (Monsoon Activities) शुरू हो गई है। भारी बारिश (heavy rainfall) की चेतावनी के बीच आज फिर से जिले में ऑरेंज (orange) और येलो अलर्ट (yellow alert)  जारी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग (weather department) ने बताया है कि चार सिस्टम एक्टिव (system active) होने की वजह से प्रदेश में शुक्रवार तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को 40 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने 6 संभागों में भी चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग (IMD) ने आज गुरुवार 16 सितंबर को सभी संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने दतिया, भिंड और मुरैना जिले में जहां भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, बेतुल, खरगोन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi