2011 वर्ल्ड कप के ‘हीरो’ युवराज सिंह ने क्रिकेट को कहा अलविदा

yuvraj-singh-retirement-announcement-international-cricket-

खेल डेस्क: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज और 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में ख़ास भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया| युवराज सिंह सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है| युवराज ने कहा कि यह उनके लिए काफी भावनात्मक पल है और उनका करियर एक रोलर-कोस्टर की तरह रहा है. युवराज ने कहा कि वह काफी समय से रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे थे और अब उनका प्लान आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त टी-20 टूर्नामेंट्स में खेलने का है|

युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्‍ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया| भारतीय टीम को वर्ल्‍डकप 2011 में चैंपियन बनाने में युवराज का अहम रोल रहा| गेंद और बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए युवराज ने वर्ल्‍डकप 2011 के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी होने का श्रेय हासिल किया था| 2011 वर्ल्‍डकप के बाद कैंसर की बीमारी से जूझने के बाद उन्‍होंने न केवल भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की बल्कि अपने प्रदर्शन से हर किसी पर असर छोड़ा| उन्होंने पहले टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े और इस तरह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 6 छक्के लगाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बने। उनके चाहने वाले हमेशा उन्हें खेलते हुए देखना चाहते रहे हैं| जब भी युवराज का बल्ला चला इंडिया की जीत हुई, उनके विस्फोटक खेल के अंदाज का हर कोई दीवाना है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News