टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारी के घर EOW का छापा, कार्रवाई जारी

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (TNCP) देवास के मानचित्रकार विजय दरियानी के घर पर EOW उज्जैन की टीम ने छापा मारा है, इंदौर के आशीष नगर में स्थित उनके घर पर टीम ने कार्रवाई की। दरयानी के गुरुकृपा रीजेंसी तथा कल्पना लोक स्थित फ्लैट के साथ ही माउंटबर्ग कॉलोनी स्थित निवास पर भी कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई आय से अधिक मामले में की गई है। टीम संपत्ति सहित अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है। EOW को लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद गुरुवार को टीम विजय दरियानी के घर पहुंची, फिलहाल टीम को कुछ अहम दस्तावेज हाथ लगे है।

अमरिंदर सिंह ने ट्विटर से हटाया कांग्रेस, भाजपा में जाने पर कही ये बड़ी बात

फिलहाल ईओडब्ल्यू की तरफ़ से ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन प्राइमरी लेवल पर यह जरूर बताया गया है कि करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्ति के दस्तावेज, 3 कारें और नगद रुपए के अलावा कुछ सरकारी फाइलें भी जब्त की गई हैं। सूत्रों का कहना है कि इंदौर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के नक्शे भी मिले हैं। विस्तृत एवं आधिकारिक जानकारी की कार्रवाई के बाद सामने आएगी।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur