रेल्वे की श्रद्धालुओं को सौगात, मैहर के लिए चलाई ट्रेन, बढ़ाए कई ट्रेनों में कोच

mp rail news

जबलपुर, संदीप कुमार। नवरात्रि पर्व पर सतना जिले के मैहर में स्थित माता शारदा के दर्शन हेतु जबलपुर रेल मंडल ने भक्तों को सौगात दी है, जबलपुर रेल मंडल ने नवरात्रि में माता के भक्तों के लिए न सिर्फ 16 ट्रेनों का मैहर स्टेशन में ठहराव दिया है बल्कि एक मेमू ट्रेन भी चला रही है, साथ ही जबलपुर से रीवा चलने वाली स्पेशल शटल ट्रेन में भी नवरात्र की अवधि तक 3 अतिरिक्त कोच लगाए हुए है।

MP College: विभाग तैयार कर रहा मॉडल, सभी संकाय के छात्रों को मिलेगा लाभ, मंत्री मोहन यादव ने कही बड़ी बात

जबलपुर रेल मंडल के सीडीसीएम विश्वरंजन के मुताबिक नवरात्र पर्व में मैहर में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जबलपुर रेल मंडल ने यात्रियों के लिए सुविधा प्रदान की है जिसमे जबलपुर से सतना के बीच एक स्पेशल मेमू ट्रेन चला रही है, उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में मंडल रेल प्रबंधक प्रबंधक संजय विश्वास के समक्ष प्रस्ताव आया था कि मैहर के मेले को देखते हुए एक स्पेशल मेमू ट्रेन नवरात्रि की अवधि में चलाई जाए, इस सुझाव को क्रियान्वयन करते हुए रेल प्रशासन ने एक प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजा था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur