यातायात पुलिस को मिली इंटरसेप्टर वाहन की सौगात, ओवर स्पीड के शौकीनों पर कसेगा शिकंजा

JABALPUR MP

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में यातायात व्यवस्था (Traffic System) को सुदृढ़ बनाए रखने को लेकर यातायात पुलिस (Traffic police) को इंटरसेप्टर वाहन (Interceptor Vehicle) की सौगात दी गई है। जिससे अब 800 मीटर की दूरी से वाहनों की ओवर स्पीड मापी जा सकेगी तथा 300 मीटर की दूरी से यातायात पुलिस का यह वाहन नंबर प्लेट देख सकेगा। वाहन में स्पीड राडार साउंड मीटर सहित अन्य कई तकनीकी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, जिससे यातायात की बहाली में किसी भी प्रकार की कठिनाई ना आए।

यह भी पढ़ें…ट्रोल होने पर Big B ने छोड़ा पान मसाले का विज्ञापन, बोले- ‘नई पीढ़ी को न मिले ऐसा मोटिवेशन..

शहर के चौक-चौराहों में लग रहे घंटों जाम तथा ओवर स्पीडिंग की वजह से हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अब मध्य प्रदेश (MP) सरकार ने यातायात पुलिस को नई इंटरसेप्टर वाहन उपलब्ध कराई है, जिससे वाहनों की तेज गति को मापते हुए उसे कम कराया जा सके तथा अपराधियों को पकड़ने में भी पुलिस विभाग को आसानी हो।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur