इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में धारा 52 लागू

Section-52-applicable-to-the-dav-University-of-Indore

भोपाल/इंदौर | इंदौर केे देवी अहिल्या विश्वविध्यालय में उच्च शिक्षा विभाग ने धारा 52 लागू कर दी है। सीईटी परीक्षा में हुई गड़बड़ी सामने आने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने विश्वविद्यालय में धारा 52 लगाने की घोषणा की है| विश्वविद्यालय में धारा 52 लगाने की घोषणा की है| मंत्री पटवारी ने कुप्रबंधन की जांच के दौरान शिकायतों के प्रमाणित पाते ही सख्त कार्रवाई की है। 

दरअसल, रविवार को सीईटी कराने में हुई गड़बड़ी को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन आरोपों से घिरा हुआ है। गड़बड़ी के बाद सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। वहीं सोमवार सुबह प्रदर्शन करने आए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कुलपति से कहा था कि परीक्षा नहीं हुई तो क्या अब बच्चे फांसी लगा लें? टेस्ट में ऐसी स्थिति क्यों बनी, कंपनी पर कार्रवाई होना चाहिए। इस पर कुलपति ने कहा था कि हम कंपनी पर कार्रवाई करेंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News