डबरा : समर्थन मूल्य पर धान ना तुलने से परेशान किसान पूर्व मंत्री इमरती देवी के साथ पहुँचे तहसील

डबरा,सलिल श्रीवास्तव। जिले में व्यापारियों द्वारा की जा रही मुनाफाखोरी को रोकने के लिए जारी कलेक्टर का आदेश अब किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है जिसके चलते दो तीन दिनों से किसान सोसाइटीयों पर खड़े हुए हैं पर उनकी धान नहीं तुल पा रही है किसानों का आरोप है कि सत्यापन के लिए ना तो पटवारी मिल रहे हैं और ना सुपरवाईजर। किसानों ने जब अपनी समस्या पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन को बताई तो वह सीधे एसडीएम और तहसीलदार के पास जा पहुंची जहां उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरे क्षेत्र का कोई भी किसान परेशान नहीं होना चाहिए, अगर पटवारी मौके पर नहीं है तो उन पर कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़े…MP Board : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, परीक्षा तिथि में बदलाव, नई डेटशीट जारी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”