मुरैना : अनुभूति कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही आई सामने, कोरोना में बच्चों के बीच दो गज की दूरी को भूले अधिकारी

मुरैना, संजय दीक्षित। जिले में जहां एक तरफ अधिकारियों के द्वारा कोरोना को लेकर रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है तो वही देखा गया है कि वन विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते मासूम बच्चों को बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग के बच्चों को बसों में ठूस ठूस कर घुमाने के लिए ले जाया जा रहा है।

यह भी पढ़े…शिक्षकों को नए साल का तोहफा- वेतन में 50% वृद्धि, 14000 तक बढ़कर आएगी सैलरी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”